एक बार फिर से लौट के आ
अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है
ज़ख़्म पिछले सब भरने लगे हैं
तेरा उनको कुरेदना अभी बाक़ी है
एक बार फिर से लौट के आ
अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है
नींद आँखो में अब आने लगी है
मेरा रात भर तड़पना अभी बाक़ी है
एक बार फिर से लौट के आ
अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है
आँसू मेरे सब सूखने लगे हैं
तुझे याद कर बिलखना अभी बाक़ी है
एक बार फिर से लौट के आ
अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है
लगता है ज़िंदगी मुझमे लौट रही है
मेरा दोबारा से मरना अभी बाक़ी है