एक बार फिर से लौट के आ

एक बार फिर से लौट के आ

अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है

ज़ख़्म पिछले सब भरने लगे हैं

तेरा उनको कुरेदना अभी बाक़ी है

एक बार फिर से लौट के आ

अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है

नींद आँखो में अब आने लगी है

मेरा रात भर तड़पना अभी बाक़ी है

एक बार फिर से लौट के आ

अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है

आँसू मेरे सब सूखने लगे हैं

तुझे याद कर बिलखना अभी बाक़ी है

एक बार फिर से लौट के आ

अभी दिल थोड़ा और टूटना बाक़ी है

लगता है ज़िंदगी मुझमे लौट रही है

मेरा दोबारा से मरना अभी बाक़ी है

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s